कई बार हम लोग ईमेल के जरिए कपड़े पाए भेजना हो तो आमतौर पर लोग ज़िप फाइल का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई बार फाइलें आर ए आर नॉट और दूसरे फॉर्मेट मैं आती है जिसे एक्सट्रेक्ट यानी खोलना आसान नहीं होता कुछ वेबसाइट की मदद से आधार के साथ दूसरी फॉर्मेट की फाइल्स को आसानी के साथ आसानी से ओपन कर पाएंगे.....

B1 आनलाइन Archiver

इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की मदद से r a r फाइनेंस को आसानी से ओपन किया जा सकता है। नहीं RAS फाइल्स को ओपन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

Step 1 :- सबसे पहले साइट ओपन करें ।
https://b1.org

Step 2 :- साइड ओपन करने के बाद बड़े ब्लू बटन पर कि लेकर फाइलकि लेकर फाइल को अपलोड करना होगा।

Step 3 :- अपलोड होने के बाद बस कुछ सेकंड में आपकी फाइल ओपन हो जाएगी।

Step 4 :- अब आपको फाइल के अंदर की सारी कंटेंट लिस्ट दिखाई देने लगेगी।

     •  एक फोन से दूसरा फोन कैसे हैक करें।
     •  फोन का स्टोरेज 4GB को 128GB में कैसे बदलें।
Step 5 :- अब आप डाउनलोड बटन पर क्लिक कर सारे मैटर को कलेक्ट कर कलेक्ट कर सकते हैं।

Step 6 :- इस वेबसाइट की अच्छी बात यह है कि यहां पर आपके द्वारा अपलोड की गई फाइल कुछ देर बाद ऑटोमेटिक डिलीट हो जाती।

Step 7 :- आप चाहें तो इसे मैन वाली ब्रेक तुरंत डिलीट कर सकते हैं।

यह साइट केवल rar फॉर्मेट को ही सपोर्ट नहीं करती, बल्कि यह दर्जनों अकाउंट को सपोर्ट करती है, जिसमें जीप, 7 जेड, एआरजे, बीजे2, सीएबी, डीइबी, जीजेआइपी आदि शामिल हैं।

यह फ्री है और यह Windows, मैक,लिनक्स, और Android को सपोर्ट करता है।

अब आप भी अपनी RAR फाइल्स को आसानी से ओपन कर सकते हैं।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने मित्र के साथ शेयर जरुर करें।