हम लोग Facebook के न्यू अपडेट्स के बारे में जानते ही रहते है। जैसे हम लोग Facebook से पहले ओन्ली चैट करते थे लेकिन बढते समय के साथ बहुत सारे अपडेट होते रहें। ऐसा ही Facebook ने एक नया अपडेट लॉन्च किया है जिससे हम अपने फोन नंबर को रिचार्ज कर पाएंगे।
अब Facebook यूजर अब यूजर Facebook की मदद से मोबाइल का प्रीपेड रिचार्ज करा पाएंगे फिलहाल इस फीचर का इस्तेमाल केवल Facebook Android यूज़र ही कर पाएंगे।


इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

Step 1 :- सबसे पहले आपको अपना Facebook ऐप को अपडेट करना होगा।

Step 2 :- अब आपको Facebook ऐप में नोटिफिकेशन आइकन के पास में 3 लाइन वाले में मैन्यू में जाएं।

Step 3 :- यहां आपको नीचे की तरफ मोबाइल टॉप-अप का ऑप्शन नजर आएगा।

Step 4:- इस पर क्लिक करने के बाद मोबाइल रिचार्ज के पेज पर पहुंचेंगे।
   
   • Facebook अकाउंट कैसे हैक करें
   • Facebook को आपका डेटा साझा करने से कैसे रोके।
   • Delete हुए मैसेज कैसे रिकवर करें

Step 5 :- यहां पर मोबाइल नंबर डालना होगा। फिर आप क्रेडिट या डेबिट कार्ड के इस्तेमाल से रिचार्ज कर पाएंगे।

अब आप भी इस Facebook पर नए अपडेट को जान चुके हैं तो अब आप लोग भी इस अपडेट का इस्तेमाल कर अपने फोन नंबर को रिचार्ज करे।

आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं।