एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एंट्री के लिए होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी कि नीट की तैयारी के लिए अब ऑनलाइन सपोर्ट भी है। अपनी तैयारी को और अधिक घार देने के लिए इन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की मदद ले सकते हैं...
प्रि-पिजी-प्रिप
यह PG मेडिकल एंट्रेंस के लिए प्रिपरेशन ऐप है। इसकी मदद से नीट , एम्स पीजी, PGI, जेआइपीएमईआर, एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी की जा सकती है। इसमें नीट एग्जाम के लिए 90000 से अधिक मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन को कवर किया गया है। इसके अलावा यहां पर नीट पीजी टेस्ट मिलेगा, जिसमें सब सब्जेक्ट वाइज मिनी और फूल मॉक टेस्ट की सुविधा मिलेगी। इसका इस्तेमाल डेली रिवीजन के लिए भी किया जा सकता है। इसमें एनाटॉमी, एनेस्थीसिया, बायोकेमिस्ट्री, ईएनटी, फॉरेंसिक मेडिकल, माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी, फार्माकोलॉजी, रेडियोलोजी आदि जैसे सब्जेक्ट को कवर किया गया है। इसके फीचर की बात करें, तो इसमें फ्री नीट टेस्ट सीरीज, क्वेश्चन बैंक, इमेज बेस्ट क्वेश्चन, क्वेश्चंस टच बेस्ट, परफॉर्मेंस एनालिटिक्स, डिस्कशन बोर्ड आदि दिए गए हैं। इसे Google Play Store से इंस्टॉल कर सकते हैं।
!Download app:-Pre Pg Prep App
!Download app:-Pre Pg Prep App
नीट प्रिपरेशन आॅफलाइन-
नीट की तैयारी के लिए यह ऑफलाइन प्रिपरेशन ऐप है। जहां पर आपको पिछले साल के क्वेश्चन पेपर भी मिल जाएंगे। मेडिकल एग्जाम की तैयारी के लिए लिहाज से यह उपयोगी साबित हो सकता है। इसमें प्रेक्टिस के लिए अलग-अलग टेस्ट पेपर दिए गए हैं। टेस्ट में हिस्सा लेने के बाद जैसे ही अपने सवालों को सबमिट करते हैं, यह आपको मार्क्स और परसेंटेज भी दिखाएगा। जिससे आपको अपनी तैयारी को परखने में मदद मिलेगी। साथ ही कमजोर एरिया को स्ट्रांग बनाने के कोई उपाय भी बताए गए हैं। यह ऑफलाइन ऐप है इसलिए इसे इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होती है। इसे Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
∆Download now:-Neet Preparation Offline 2018
∆Download now:-Neet Preparation Offline 2018
नीट 2018 एम्स युजी
नीट की ऑनलाइन तैयारी के लिए इस ऐप की मदद ली जा सकती है।यह तैयारी के लिए लिहाज से आपके लिए ऑनलाइन कुच साबित हो सकता है। इसमें वीडियो लेक्चर, सिलेबस स्टडी मटेरियल, नीट से जुड़े नोट्स, इंपॉर्टेंट क्वेश्चन, आदी को शामिल किया गया है। इसमें तैयारी के लिए चैप्टर वाइज मॉक टेस्ट दिए गए हैं जो एग्जाम की प्रैक्टिस के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। यहां भी नीट के पिछले वर्षों के क्वेश्चन पेपर्स मिल जाएंगे जो सलूशन के साथ दिए गए हैं। यहां ऑनलाइन प्रैक्टिस का टेस्ट पैटर्न ऐसा है जिससे आप रियल एग्जाम की तरह महसूस करेंगे।यह Google Play Store पर उपलब्ध है।
∆Download Now:-Neet 2018 AIIMS UG
∆Download Now:-Neet 2018 AIIMS UG
अब आप भी इन एप का इस्तेमाल करके अपनी नीट की तैयारी को और भी मजबूत कर सकते हैं।
0 Comments