मैं यूज़र अब WhatsApp मैसेंजर के जरिए भी पैसे का लेनदेन कर पाएंगे अभी यह फीचर Android और IOS के चुनिंदा Beta यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है....
देश में डिजिटल पेमेंट सिस्टम में WhatsApp का नाम भी जुड़ गया है। अब यूजर WhatsApp की मदद से भी पैसे का लेनदेन कर सकेंगे। देश में अभी WhatsApp की करीब 20 करोड़ मासिक सक्रिय यूजर है, जिनके लिए डिजिटल पेमेंट करना आसान हो जाएगा। यह पेमेंट सिस्टम यूपीआइ (UPI) पर आधारित है इसके लिए पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में ही ट्रांसफर होंगे। यूज़र चैट बॉक्स में जाकर पैसे भेज सकेंगे। इस पेमेंट सिस्टम में SBI, PNB, इलाहाबाद बैंक ICICI , HDFC, एक्सिस बैंक समेत करीब 70 बैंकों का सपोर्ट दिया गया है।

मैं आपको WhatsApp से पैसे कैसे ट्रांसफर करें के बारे में बताने से पहले आपको WhatsApp की कुछ इंटरेस्टिंग बात बताता हूं -

WhatsApp के 1.5 अरब monthly सब्सक्राइब और यूजर हैं
Whatsapp मे 60 अरव के करीब रोज मैसेज भेजे जाते हैं और
20 करोड़ से ज्यादा मासिक सक्रिय यूजर हैं भारत में।



Kaise Hasil Kare Whatsapp Pay 

कैसे हासिल करें WhatsApp पे 

हालांकि अभी WhatsApp पे कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए ही जारी किया गया है। अगर अभी आपके WhatsApp मैं पेमेंट का ऑप्शन नहीं दिखाई दे रहा है, तो सबसे पहले अपने WhatsApp को अपडेट कर ले Android के लिए पेमेंट का फीचर WhatsApp के 2.8.41 वर्जन पर मिलेगा।  IAS यूजर्स के लिए यह 2 पॉइंट 8 पॉइंट 22 वर्जन पर उपलब्ध है। अपडेट करने के बाद WhatsApp की सेटिंग में नोटिफिकेशन के नीचे पेमेंट ऑप्शन दिखाई दे गा। इसके अलावा चैट बॉक्स में जाकर किसी भी कोन्टैक्ट में अटैचमेंट पर टैप करेंगे, तो वहां भी पेमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा। आप यहां से भी पेमेंट कर पाएंगे। अगर WhatsApp को अपडेट करने के बाद भी पेमेंट का विकल्प नहीं दिखाई देता है तो फिर आपके जिन फ्रेंड्स के पास यह फीचर आ चुका है उनके इनवाइट के जरिए यह फीचर हासिल कर सकते हैं। फिलहाल यह फीचर केवल मोबाइल यूजर्स के लिए उपलब्ध है WhatsApp बेब युजर इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

Activate kare Whatsapp Payments
एक्टिवेट करें WhatsApp Payments


• सबसे पहले अपने WhatsApp अकाउंट को ओपन करें। फिर दाहिनी तरफ टॉप में तीन डॉट दिखाई देगा। उस पर क्लिक करने के बाद सेटिंग > पेमेंट ऑप्शन पर जाएं पेमेंट ऑप्शन नोटिफिकेशन के ठीक नीचे दिखाई देगा।

• पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नेक्स्ट स्क्रीन 'एक्सेप्ट एंड कंटीन्यू' पर टैप करें। उसके बाद यहां पर SMS के जरिए नंबर वेरीफाई के लिए पूछा जाएगा। उस पर टैप करने के बाद आपको SMS सेंड करने के लिए अनुमति देना होगा। जैसे ही नंबर वेरीफाई हो जाएगा उसके बाद आप यहां पर बैंक को लिस्ट देख पाएंगे। अगर आपके बैंक से यूपीआई विकल्प अटैच है तो SMS के जरिए अगला स्टेप आएगा। अगर यूपीआई अकाउंट लिंक नहीं है तो यूजर को यूपीआई पिन जनरेट करना होगा।

•यूपीआई के लिए जरूरी है कि जिस नंबर पर WhatsApp चला रहे हैं, वह नंबर बैंक अकाउंट से लिंक हो।

• अगर आपके पास मल्टीपल बैंक अकाउंट है, तो इस प्रोसेस को रिपीट कर उन्हें यहां जोड़ सकते हैं। इनमें से एक को आप प्राइमरी अकाउंट के तौर पर सेट कर सकते हैं।


Read more:-Whatsapp massages ko hack kaise kare

Kaise Bheje Paise?
कैसे भेजें पेसे ?


अभी WhatsApp पर आप पेमेंट तभी भेज पाएंगे, जब भेज जाने वाले मोबाइल में भी WhatsApp पर मेंट एक्टिव होगा
। अगर family और friends के पास यह सेटअप नहीं है तो फिर, उन्हें गाइड भी कर सकते हैं। यहां आप इंडिविजुअल मेंबर को पैसे भेज पाएंगे। क्योंकि पर्सन टू पर्सन ही पैसे भेजे जा सकते हैं इसलिए वेरिफाइड बिजनेस अकाउंट ,BookMyShow ,मक माय ट्रिप ,आदि को भी पेमेंट नहीं कर पाएंगे।

जिस WhatsApp कांटेक्ट को  पैसे भेजना चाह रहे हैं, उनका चैट ओपन करें।

अगर आप Android यूजर हैं, तो फिर अटैच बटन का इस्तेमाल करें, अगर आप iPhone यूजर है तो फिर प्लस बटन पर टैप करें।

पैसे भेजने के लिए बस पेमेंट बटन पर टैप करें, बैंक अकाउंट को चुनकर अमाउंट डालें और यूपीआई पिन भरकर सेंड पर क्लिक कर दें।आप चाहे तो इसके साथ नोट भी लिख कर भेज सकते है। इस तरह WhatsApp से पैसे भेजे और प्राप्त कर सकेंगे ।

WhatsApp पर चैट हिस्ट्री में यह भी जान पाएंगे कि जहां आपने पैसे भेजे थे वहां पहुंचा या नहीं। साथ ही, यह फीचर प्राप्त करने वाले और भेजने वाले को नोटिफिकेशन के जरिए पैसे आने जाने के बारे में अपडेट भी करेगा।


Read more:-Whatsapp ke Massage ko Different Colour and Styles Me Kaise Likhe

Payment ke lye kuch Niyam Aur Sharte bhi

पेमेंट के लिए कुछ नहीं नियम और शर्तें भी 

WhatsApp से पेमेंट करने से पहले कुछ नियम व शर्तें भी जान लेना जरूरी है। पेमेंट करने से जुड़ी शर्त के मुताबिक WhatsApp ने खुद को कानूनी तौर पर वित्तीय संस्था नहीं बताया है। यानि यूपीआई सर्विस में आई किसी भी तरह की समस्या या फिर पैसे रुकने आदि के लिए WhatsApp जिम्मेदारी नहीं लेगा। साथ ही यह भी कहा गया है कि WhatsApp आपके बैंक से किसी भी तरह से संबंध नहीं है। हालांकि कंपनी ने अभी ऑफिशियल इस फीचर की घोषणा नहीं की है। अभी यह सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए है।

Read More :- Ek Smartphone Me 10 Se Adhik WhatsApp Messenger kaise Chalaye.

,

iPhone यूजर्स के लिए नए फीचर

 WhatsApp ने आईओएस यूजर्स के लिए नए फीचर पेश किए हैं अगर लेटेस्ट वर्जन को अपने iPhone डिवाइस में यूज कर रहे हैं तो वह वॉइस कॉल और वीडियो कॉल के बीच आसानी से स्वीच किया जा सकता है। इसके अलावा ग्रुप चैट में IOS यूजर्स के लिए @ मेंशन बटन को पेश किया गया है। इस सिंबल का इस्तेमाल कर चैट में ग्रुप मेंबर्स को टैग कर सकते हैं। इतना ही नहीं जहां आपने रिप्लाई किया होगा हो या, आपका नाम मेंशन किया गया हो वहां यह आपको अन रिड मैसेज भी दिखाएगा।

आपको यह पोस्ट कैसी लगी? अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो, तो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें और साथ ही इसे अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर करें-