लंबे इंतज़ार के बाद वॉट्सऐप ने पिछले हफ्ते अपने यूजर्स के लिए स्टीकर फीचर को जारी कर दिया है लेकिन अभी भी बहुत से लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. इस फीचर को आईओएस और एंड्रॉयड दोनों ही यूजर्स के लिए अपडेट किया गया है. अगर आप भी इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो आप अपने ऐप को तुंरत अपडेट कर लें. बता दें इस फीचर के लिए एंड्रॉयड यूजर्स को वॉट्सऐप के 2.18.329 वर्जन आईओएस यूजर्स को 2.18.100 पर अपग्रेड करना होगा.
वॉट्सऐप ने इस बात को कन्फर्म किया है आने वाले कुछ हफ्तों में सभी यूजर्स को स्टीकर फीचर मिलने लगेगा जिसका वे फेसबुक मैसेंजर की तरह ही इस्तेमाल कर सकेंगे. बता दें कि स्टीकर आइकन भी इमोजी आइकन की तरह कीबोर्ड पर नजर आएगा. अगर आप अभी इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो बीटा वर्जन डाउनलोड कर या फिर वॉट्सऐप को अपडेट कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
वॉट्सऐप को अपडेट करने के बाद आप कोई भी चैट खोल लें. अगर आप आईओएस यूजर हैं तो टेक्स्ट फील्ड में स्टीकर आइकन नजर आएगा वहीं एंड्रॉयड यूजर्स को यह इमोजी आइकन में ही नजर आएगा. स्टीकर ओपन करने के लिए आपको '+' के साइन पर क्लिक करना होगा, जो ऊपर की ओर दिखाई देगा. जहां आपको व्हाट्सएप स्टीकर पैक मिलेगा. इन स्टीकर्स को डाउनलोड करने के लिए आपको इन पैक्स पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप इन स्टीकर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे.
वॉट्सऐप ने इस बात को कन्फर्म किया है आने वाले कुछ हफ्तों में सभी यूजर्स को स्टीकर फीचर मिलने लगेगा जिसका वे फेसबुक मैसेंजर की तरह ही इस्तेमाल कर सकेंगे. बता दें कि स्टीकर आइकन भी इमोजी आइकन की तरह कीबोर्ड पर नजर आएगा. अगर आप अभी इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो बीटा वर्जन डाउनलोड कर या फिर वॉट्सऐप को अपडेट कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
वॉट्सऐप को अपडेट करने के बाद आप कोई भी चैट खोल लें. अगर आप आईओएस यूजर हैं तो टेक्स्ट फील्ड में स्टीकर आइकन नजर आएगा वहीं एंड्रॉयड यूजर्स को यह इमोजी आइकन में ही नजर आएगा. स्टीकर ओपन करने के लिए आपको '+' के साइन पर क्लिक करना होगा, जो ऊपर की ओर दिखाई देगा. जहां आपको व्हाट्सएप स्टीकर पैक मिलेगा. इन स्टीकर्स को डाउनलोड करने के लिए आपको इन पैक्स पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप इन स्टीकर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे.
- ये भी पढ़ें:-
- Whatsapp Backup Nhi Liya To Delete हो जाएगा Data.
- Whatsapp Message Ko Hack Kaise Kare ( Amazing Trick).
- यह नया Whatsapp Update आपके जीवन को बहुत आसान बना देगा; यहां बताया गया है कि इससे आपको कैसे फायदा होगा
3 Comments
Such an wonderful blog post. very helpful for us. thanks for sharing with us. keep posting such an informative article.
ReplyDeleteNice bro kaffi achi knolwdege milli
ReplyDeleteबहुत ही बढ़िया जानकारी शेयर किया है आपने
ReplyDelete