अगर फोन की बैटरी की स्थिति सही ना हो तो इसका असर फोन के परफॉर्मेंस पर भी होता है। एप्पल ने आईओएस 11.3 मैं एक फीचर दिया है, जिसकी मदद से डिवाइस की बैटरी हेल्थ को जाना जा सकता है। अगर बैटरी की स्थिति अच्छी नहीं है तो फिर सर्विस के बाद डिवाइस के परफॉर्मेंस को फिर से हासिल किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि कैसे जान सकते हैं आईफोन बैटरी की स्थिति....


• सबसे पहले iPhone डिवाइस को IOS 11.3 वर्जन से अपडेट करना होगा। इसके लिए सैटिंग >जर्नल >सॉफ्टवेयर अपडेट में जाना होगा। अगर आपके डिवाइस में पुराना वर्जन है, तो फिर 'डाउनलोड एंड इनस्टॉल' पर क्लिक कर इसे अपडेट कर लें।

• जब आपका फोन अपडेट हो जाता है, तो फिर सेटिंग्स>बैटरी में जाएं।


• यहां पर बैटरी हेल्थ वीटा पर क्लिक करें।

• अब यहां पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे 'मैक्सिमम कैपेसिटी' और 'पिक पर्फॉर्मेंस कैपेबिलिटी' इसमें पहला बैटरी हेल्थ की परसेंटेज फिगर को बताता है। अगर यह 94% है, तो इसका मतलब है कि आपका आईओएस डिवाइस की अधिकतम बैटरी कैपेसिटी 94 है,जबकी पीक परफॉर्मेंस कैपेबिलिटी में आपको 2 मैसेज दिखाई देंगे। आपकी बैटरी फिलहाल नॉर्मल पिक परफॉर्मेंस को सपोर्ट कर रही है या फिर दूसरा मैसेज यह होगा कि बैटरी जरूरी पिक पावर डिलीवर करने में सक्षम नहीं है, इसलिए इसमें शट-डाउन की समस्या देखी जा रही है।

और पढ़ें :-iPhone के स्मार्ट फीचर्स


• अगर फोन में इस तरह की समस्या दिखे तो फिर परफॉर्मेंस मैनेजमेंट को अप्लाई करें, जिससे इस तरह की समस्या को हल करने में मदद मिलेगी।


अब आप भी अपने iPhone को अपडेट कर अपने बैटरी की हेल्थ की जानकारी लें यदि आपके फोन में भी हो रही है बैटरी से संबंधित समस्या।

और पढ़ें :- अपने Android फोन का लॉक iPhone के लुक में कैसे बदलें

आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं और अपने मित्रों को इसे शेयर करना ना भूलें..