व्हाट्सएप ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर यूजर्स को गूगल ड्राइव पर सेव उनके डाटा का बैकअप 12 नवंबर, 2018 तक लेने की सलाह दी है। कंपनी का कहना है कि इस तारीख के बाद अगर युजर्स ने अपने डाटा का मेन्यूअली बैकअप नहीं लिया, तो उनका डाटा डिलीट हो जाएगा। इसके अलावा, जिन युजर्स ने अपने व्हाट्सएप डाटा का पिछले 1 साल से नहीं लिया है, उन्हें 30 अक्टूबर तक का समय दिया गया है। अगर इसके बाद भी यूज़र ने डाटा बैकअप नहीं लिया होगा, तो उनका डाटा ऑटोमेटिक डिलीट हो जाएगा।
• सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को ओपन करें। उसके बाद मेंन्यू पर टैप करें। सेटिंग्स में जाकर चैट ऑप्शन पर जाएं और चैट बैकअप पर टैप करें।
• अब आपको नेटवर्क सिलेक्ट करना होगा, जिस पर आपको बैकअप लेना है। ध्यान रहे सेल्यूलर नेटवर्क पर बैकअप लेने से अधिक डेटा चार्ज लग सकते हैं।
• फिर मैंन्यु पर टैप करें।
• उसके बाद सेटिंग में जाकर चेंट्स पर टैप करें।
• वहां पर चैट बैकअप का ऑप्शन मिलेगा।अब उस पर टैप करें।
• बैकअप पर क्लिक करने के बाद इस प्रोसेस में कुछ समय लग सकता है।
Read More
क्यों जरूरी है बैकअप लेना?
आपको बता दें कि व्हाट्सएप और गुगल पार्टनरशिप के बाद यूजर्स को गूगल ड्राइव में डाटा बैकअप के लिए फ्री स्पेस दिया जाएगा। यह साझेदारी 12 नवंबर से प्रभावी होगी। ऐसे में गूगल ड्राइव पर व्हाट्सएप स्टोरेज फ्री में पाने के लिए यूजर्स को 1 साल पुराना डाटा का मैनुअली बैकअप लेना होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो वह ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाएगा।कैसे ले गूगल ड्राइव परबैकअप
• सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को ओपन करें। उसके बाद मेंन्यू पर टैप करें। सेटिंग्स में जाकर चैट ऑप्शन पर जाएं और चैट बैकअप पर टैप करें।
• उसके बाद गूगल ड्राइव को सिलेक्ट करें और बैकअप "फ्रीक्वेंसी अदर देन नेवर" (frequency other than never)को सेलेक्ट करें। फिर गूगल अकाउंट सेलेक्ट करें, जिस पर आपको चैट हिस्ट्री सेव करनी है।
• अब आपको नेटवर्क सिलेक्ट करना होगा, जिस पर आपको बैकअप लेना है। ध्यान रहे सेल्यूलर नेटवर्क पर बैकअप लेने से अधिक डेटा चार्ज लग सकते हैं।
* अगर आप अतिरिक्त डाटा चार्जेस से बचना चाहते हैं तो आप व्हाट्सएप बैकअप सेल्यूलर नेटवर्क से ना लेकर वाईफाई नेटवर्क से ले।
कैसे ले मेनुअली बैकअप
• सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को ओपन करें।• फिर मैंन्यु पर टैप करें।
• उसके बाद सेटिंग में जाकर चेंट्स पर टैप करें।
• वहां पर चैट बैकअप का ऑप्शन मिलेगा।अब उस पर टैप करें।
• बैकअप पर क्लिक करने के बाद इस प्रोसेस में कुछ समय लग सकता है।
Read More
1 Comments
bahut he badiya article likha hai apne.
ReplyDelete