जैसे कि हम सब जानते हैं कि WhatsApp एक लोकप्रिय Platform है, जहां पर लाखों लोग जुड़े हुए हैं यह विश्व भर में प्रसिद्ध platform है। हम सब जानते ही हैं कि बदलते समय के साथ हर चीज़ बदलती है ऐसे ही WhatsApp ने अपने एक नए फीचर लेकर आया हैं
जो इस प्रकार है इसकी मदद से हम अब WhatsApp पर ग्रुप वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।

WhatsApp में ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर को एंड्रॉयड और आईओएस यूजर के लिए जारी करना शुरू कर दिया है।हलाकि अभी यह फीचर कुछ चुनिंदा यूजर को ही मिल रहा है। WhatsApp आईओएस यूजर वीडियो कॉल में नए मेंबर्स को जोड़ने के इस फीचर को 2.18.52 वर्जन में देख सकते हैं। वहीं Android यूजर को यह फीचर 2.18.145 और इससे ऊपर के वर्जन में मिलेगा।

यह फीचर कैसे काम करेगा 

इस फीचर के तहत वीडियो कॉल करते समय यूजर को तीन अन्य मेंबर जोड़ने का विकल्प मिल जाएगा। इस तरह WhatsApp में ग्रुप वीडियो कॉलिंग की जा सकती है। Facebook ने कुछ समय पहले हुई एफ8 कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि WhatsApp में जल्द वीडियो कॉलिंग फीचर के साथ sticker फिचर भी आने वाला है। हालांकि WhatsApp sticker फीचर अभी आधिकारिक रूप से जारी होने में समय है। डब्लूएवीटाइंफो के मुताबिक यह फीचर अभी कुछ यूज़र के लिए जारी किया गया है। अगर आप उन चुनिंदा यूजर में से नहीं है तो आप को इस फिचर के लिए इंतजार करना होगा।

Read also:-
    * Delete Data Recover Kaise kare.
    * Wp Se Paise Kaise Transfer Kare

कैसे करें चेक

अगर आप WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन पर है, तो यह फीचर आपको मिला है या नहीं यह जानने के लिए-
*होम स्क्रीन पर कॉल सेक्शन में जाएं।

*इसके बाद किसी भी कांटेक्ट को वीडियो कॉल करके देखें कि अन्य मेंबर्स को को ऐड करने के लिए नया बटन उपलब्ध है या नहीं।

इसके अलावा WhatsApp जल्द अपने 1.5 मिलियन बिलियन यूजर्स के लिए चैट फीचर फुल टच टच फ्री टच फीचर लेकर आया है WhatsApp की पूरी चैट में किसी एक की वर्ड को ढूंढना मुश्किल और परेशान करने वाला हो सकता है WhatsApp इसी परेशानी को दूर करने पर काम कर रहा है चैट फोल्डर फीचर से यूजर किसी एक शब्द को फिल्टर लगाकर ढूंढ पाएंगे सर्च पर टाइप करने से 100 लीटर लिस्ट खुल जाएगी जो अभ टेक्स्ट मैसेज या ग्रुप में फिल्टर का इस्तेमाल करने देगी हालांकि यह भी हो सकता है कि यह फीचर WhatsApp बिजनेस में आए।