Laptop Me Apne Aap Download Hone Wali File ko Automatically delete Kare

अक्सर यह देखा गया है कि डाउनलोड फोल्डर पर यूजर का बहुत ज्यादा ध्यान नहीं जाता है। ऐसे में डाउनलोड होने वाली फाइल यहां एकत्रित होती रहती हैं। अगर आपने विंडोज 10 को क्लीन रखना चाहते हैं, तो कुछ ऐसे टुल्स है जिनकी मदद से डाउनलोड फोल्डर में एकत्रित होने वाली फाइल ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाएंगी:

• पहले सेटिंग> सिस्टम> स्टोरेज में जाएं।


• यहां आपको 'स्टोरेज सेंस' का टैब दिखाई देगा, जिसे ऑन कर दें। अगर आपके डिस्क में स्पेस कम है तो यह 30 दिन पुरानी फाइलों को ऑटोमेटिकली डिलीट कर देता है।

• यहां पर 'चेंज हाउ वी फ अप स्पेस' पर क्लिक करें।

• यहां पर टेंप्रेरी फाइलों को भी डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए यहां दिए गए बॉक्स को चेक करना होगा। यहां पर 30 दिन के बाद की सभी पुरानी फाइलें डिलीट हो जाएंगी यानी जिन फाइलों का अप इस्तेमाल नहीं करते वह डिलीट हो जाएंगे।


अब आप भी इस सेटिंग को ऑन करके अपने विंडोज 10 नहीं मैं पुरानी फाइलों को खुद से डिलीट करने के लिए चालू कर सकते हैं इससे आपके विंडो टेन में फालतू का डाटा नहीं बचेगा जिससे आपकी drive साफ रहेगी।

Post a Comment

0 Comments